बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के रानीपट्टी गांव से पुलिस ने 24 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर रानीपट्टी गांव निवासी बसंत मंडल के घर देर रात छापेमारी की गयी। छापेमारी की भनक मिलते हीं बसंत फरार हो गया। मौके से घर में छिपाकर रखी गयी 24 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।